By
ENTERTAINMENT | 12:00:00 AM
RAIPUR:
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया था। मुंबई में भारी बारिश के बीच अभिनेता को अंतिम विदाई दी गई थी। इस दौरान उनका पूरा परिवार नजर आया ।
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले ऐसे ऐक्टर थे, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी.
सुशांत सिंह को लेकर पूरा छॉलीवुड में शोक की लहर है आज छॉलीवुड जगत से जुड़े हुए राजधानी के श्याम टॉकीज़ सचांलक लाभांश तिवारी से पोपटलाल के साथ वार्तालाप हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि यहां आयोजित फिल्म फेस्टिवल में कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के जरिए सुशांत जी को आमंत्रित किया था क्योंकि वे भी फिल्म फेस्टिवल में इंटरेस्टेड रहते थे और राब्बता की शूटिंग में व्यस्त होने के चलते वह नहीं आ पाए उनकी पीआर टीम ने मुझे मेल किया कि सूट के चलते नहीं आ पाएंगे।
लाभांश तिवारी ने बताया कि यशराज फिल्म स्टूडियो की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी की मुंबई में स्क्रीनिंग के दौरान मैं उनसे मिला तभी हमने एक दूसरे का नंबर शेयर किया था। फिल्म छिछोरे देखने के बाद मैंने उन्हें मैसेज किया था कि आपने तो धूम मचा दिया 2 घंटे बाद उनका रिप्लाई आया कि सच ??? सुशांत जी रीजनल फिल्मों के बारे में जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहते थे। फिल्म हस झन पगली फस जाबे जो की छॉलीवूड इंड्रस्ट्री के लिए मिल का पत्थर साबित हुई के बारे में जानना चाहते थे कि इसका बिजनेस अच्छा कैसे रहा, इसके अलावा वे ये भी जानना चाहते थे की रीजनल फिल्मों में क्या क्या प्रयोग किए जा रहे हैं
छॉलीवूड इंड्रस्ट्री के सभी सदस्यों ने बॉलीवुड के सुपर एक्टर स्वर्गीय सुशांत जी को अपनी श्रद्धांजलि दी ।
Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved