मध्यप्रदेश : विद्यालयो व महाविद्यालयो में स्वच्छ...
By
MADHYA PRADESH | 28/10/2021
मध्यप्रदेश : विद्यालयो व महाविद्यालयो में स्वच्छ...
BHOPAL:
- युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र जिला उमरिया के जिला युवा अधिकारी आदित्या सिंह व लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन पर नेशनल युथ वालंटियर्स के द्वारा जिले के विद्यालय व महाविद्यालय पर स्वच्छता भारत अभियान विषय पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय व महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों में बड़ी उत्साह के स्वच्छता अभियान विषय निवन्ध व चित्राकला पर भाग लिया। जिला युवा अधिकारी आदित्या सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान में युवाओं की अहम भूमिका है। हमें अपने आसपास के जगह पर प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए एवं स्वच्छ वातावरण प्रकार करना चाहिए और अपने साथ साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी प्लास्टिक पॉलिथीन ना इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करने का कार्य करना चाहिए।प्लास्टिक से उत्पन्न कचरे के निवारण के लिए प्लास्टिक को अक्सर जमीन में संग्रहित कर दिया जाता है, जिस कारण थल प्रदूषण तो होता ही है, साथ ही साथ पौधों के विकास पर भी प्रभाव पड़ता है। अभियान में एक्स नेशनल यूथ वालंटिय हिमांशु तिवारी,नेशनल यूथ वालंटियर प्रेरणा तिवारी, पारस सिंह,ऋषभ त्रिपाठी,कीर्ति सिंह,कुंकुम चौरसिया,रुपाली अधिकारी,अमित पाल,रबीना बैगा,राजनंदनी मिश्रा,अंशिका कोल महेंद्र तिवारी एवं सभी उपस्थित रहे।
Trending